सिवनीः जिला पंचायत सीईओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण , अधीक्षिका निलंबित

सिवनी, 13 जनवरी। जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत आने वाले आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार की अघीक्षिका कविता बरकडे को निलंबित किया गया है।
जनजातीय कार्यविभाग के सहायक आयुक्त सतेन्द्र मरकाम ने हिस को बताया कि सोमवार को जिला पंचायत सीईओ नवजीवन विजय द्वारा आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार मे आकस्मिक निरीक्षण किया गया था इस दौरान आदिवासी कन्या आश्रम में खामियां मिलने के मामले में जांच दल गठित कर अधीक्षिका कविता बरकडे को निलंबित किया गया है।

follow hindusthan samvad on :