सिवनीः अवैध सागौन के नौ लट्ठे सहित एक गिरफ्तार , कार्यवाही जारी

सिवनी, 13 जनवरी । दक्षिण सामान्य वनमंडल सिवनी अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र केवलारी की वन विभाग टीम ने सोमवार को वन गश्ती के दौरान अवैध सागौन की तस्करी कर रहे दो वाहनों को जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी अमित सोनी ने सोमवार की शाम को बताया कि वन अमले द्वारा रविवार व सोमवार की दरम्यान रात्रिकालीन वनगश्ती कर रहे थे। इस दौरान गश्ती के दौरान अवैध गतिविधि व संदिग्ध वाहनों की चेंकिग करते समय दिनांक 13 जनवरी 2025 की सुबह लगभग 05.30 बजे ग्राम झोला में ग्राम पंचायत भवन से लगे तालाब के पास बोलेरो वाहन जिसमे कुछ लोग संदिघ्ध परिस्थितियों में दिखाई दिये। उनके पास जाकर वाहन चालक राज पुत्र निहालसिंह राहंगडाले निवासी ग्राम चुटका, थाना कान्हीवाड़ा, जिला सिवनी से पूछताछ पर उनके द्वारा उगली जाना बताया गया। उसके साथ बैठे व्यक्तियों की तलाशी ली गई एवं पूछताछ की जा रही थी, इसी दरम्यान वाहन में बैठे हुये व्यक्ति वाहन के अंदर रखे हुये आरा एवं काष्ठ को मय वाहन छोड़कर अंधेरे एवं धुंध का फायदा उठाकर भाग गए।
वाहन के संबंध में संबंधित बीटगार्ड केवलारी द्वारा 09 नग अवैध सागौन बरामदी कर जप्ती कार्यवाही की गई । साथ ही वाहन चालक जो पकड़ा गया से पूछताछ करने पर पता चला कि में लोग पिकअप वाहन के आने का इंतजार कर रहे थे। वाहन चालक कि निसानदेही पर एवं मुखबीर द्वारा दी गई उक्त सूचना के आधार पर वन विभाग का अमला कुछ दूरी पर लगे जंगल में तलाशी लेने पहुंचा, तब वन कक्ष क्रमांक पीएफ 505 में 01 बोलेरो पिकअप वाहन बिना नंबर का रंग सफेद मिला, जिसमे सागौन के लट्ठे भरे पाये गए। जिसमे कोई वाहन चालक व व्यक्ति मौजूद नहीं थे, जो संभवतः मौके का फायदा उठाकर उक्त वाहन मय वनोपज सहित छोड़कर भाग गए। तब संबंधित बीटगार्ड द्वारा उक्त वाहन की भी बरामदी कर जप्ती कार्यवाही की गई तथा वन अपराध प्रकरण क्रमांक 35618/16, 13 जनवरी 2025 पंजीबद्ध किया जाकर उक्त जप्त दोनों वाहनों को मुरक्षा की दृष्टि से वन परिक्षेत्र कार्यालय कैम्पस केवलारी में लाकर खड़ा किया गया एवं नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र केवलारी के परिक्षेत्र सहायक बाबूलाल गढ़पायले, वनरक्षक राजाराम बघेल, वनरक्षक राजेंद्र शर्मा, कार्यवाहक वनपाल राजेंद्र परते, वनरक्षक अखिलेश मरोते, वनरक्षक अभिनीत उपाध्याय, मुरक्षा श्रमिक जहरसिंह एवं रामलखन गौली की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।