सिवनीः बाघ के हमले से चरवाहा घायल , उपचार जारी

सिवनी, 13 जनवरी। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में खमारपानी परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकीवाड़ा बीट कक्ष क्रमांक 1495 वन क्षेत्र में मवेशी चराने के दौरान चरवाहा बुद्धिमान उईके पर बाघ द्वारा हमला कर घायल किया गया है। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने सोमवार की शाम को बताया कि पेंच पार्क के बफर क्षेत्र में खमारपानी परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकीवाड़ा बीट कक्ष क्रमांक 1495 वन क्षेत्र में मवेशी चराने के दौरान चरवाहा बुद्धिमान (50) पुत्र पिता छतर उईके निवासी सुर्रेवानी थाना बिछुआ पर बाघ द्वारा हमला कर घायल किया गया है।
चरवाहा द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार की सुबह कुछ मवेशी पीछे छूट जाने पर उसके द्वारा उनकी खोज के लिए जंगल के अंदर अपने एक साथी के साथ चला गया तथा अनजाने में बाघ के समीप पहुंच गया। बाघ को देखकर घबराकर भागने के दौरान बाघ द्वारा चरवाहे पर हमला किया। चरवाहे के हाथ में एक लाठी थी उससे उसने बाघ को पीछे धक्का दिया तथा जोर से चिल्लाया। पास में ही साथी द्वारा भी शोर मचाया गया जिससे बाघ वहां से भाग गया। चरवाहे के सिर तथा हाथ में चोट लगी है। साथी द्वारा इसकी सूचना वनरक्षक को दी गई।
उपसंचालक ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए चरवाहे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ लाकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है। जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार है। शासन के नियम अनुसार अस्पताल में भर्ती के दौरान उसे प्रतिदिन ₹500 दिए जाएंगे तथा साथ में उपचार भी शासन के द्वारा ही कराया जाएगा।

follow hindusthan samvad on :