सिवनीः मोगली बाल उद्यान की देखरेख की बाग-डोर फ्रेंड्स ऑफ मोगली टीम को मिली

(रवि सनोडिया)
सिवनी, 21 मार्च। विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में पेंच टाइगर रिज़र्व के परिक्षेत्र रुखड़ बफर अंतर्गत, ग्राम छीतापार में एक और नए मोगली बाल उद्यान का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में पेंच टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उपसंचालक , अधीक्षक , छीतापार स्कूल के शिक्षक, रूखड़ बफर परिक्षेत्र के कर्मचारी एवं ईको विकास समिति छीतापार के सदस्य उपस्थित हुए। उद्घाटन पश्चात, मोगली बाल उद्यान की देखरेख की बाग- डोर, छीतापार ग्राम के फ्रेंड्स ऑफ मोगली टीम को सौंपी गई।
विश्व वानिकी दिवस की थीम फॉरेस्ट एवं फूड के प्रदर्शन हेतु ग्राम वासियों द्वारा वनों से प्राप्त होने वाले वन उत्पाद जैसे महुआ, तेंदू, हर्रा, आंवला, शहतूत, रामफल, बेल, आदि का संग्रहण कर, बाल उद्यान में प्रदर्शित किया गया। एवं लोगों को जंगल के महत्व एवं जंगल से मिलने वाले उत्पादों के बारे में जागरुक किया गया।