सिवनीः कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जुआ एवं सट्टा रेड कार्यवाही, पुलिस गिरफ्त में 06 सटोरी एवं 09 जुआरी

सिवनी, 21 मार्च। कोतवाली पुलिस द्वारा शुक्रवार को जुआरियों एवं सटोरियों पर कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थान क्रमशः नील गिरी हनुमान मंदिर, अमन होटल के पास 06 सटोरियों एवं 09 जुआरियों को धर दबोचा है।
थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शंकर मढ़िया एवं पुरानी सब्जी मंडी के पास कुछ लोग तास के पत्तों पर रुपये-पैसे का दाब लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश देकर रेड कार्यवाही की जिसमें 09 जुआरियों क्रमशः शिवलाल (50) तीबलू उइके, छोटू पुत्र रब्बू खान, मनवा पुत्र टन्टू कुर्वेती, संदीप पुत्र संतोष दुबे,रामलाल पुत्र अंतराम उड़के, विष्णु पुत्र महासिंह यादव ,चाबू पुत्र नुबीन शाह , भागवत पुत्र दादू राम इनवाती, संजय पुत्र रामसिंह सनोडिया सभी निवासी सिवनी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। जिनके विरूध्व 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 0.3 अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
इसी क्रम में अमन होटल के पास कुछ व्यक्ति अंकों पर लोगों के रुपयों का दाव पेंच लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे है जिस पर दबिश देकर 06 सटोरी क्रमशः सौरभ उर्फ मोंटी (34) पुत्र किशोर अग्रवाल, निखिल (28)पुत्र पन्ना लाल कुशवाह ,राकेश कुमार (35) पुत्र अमित कुमार कहार ,रामभरोस (48) पुत्र सेवकराम शेंडे , अजय (30)पुत्र सीताराम प्रजापति ,रमेश (50) पुत्र बाबूलाल पराते सभी निवासी सिवनी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिनके विरूध्द 4 (क) सट्टा एक्ट की कार्रवाई करते हुए 06 अपराध कायम कर विवेचाना में लिया गया।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 6815 रूपये, 52 तास के पत्ते, सटटा पटटी एवं डॉट पेन जब्त किये है।