इस कंपनी के शेयर आज फोकस में, एक्सपर्ट्स बोल- खरीदो होगा मुनाफा, खबर सुन रिकॉर्ड हाई पर भाव
नई दिल्ली । मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयर (Maruti Suzuki India Ltd Share) आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 4% तक चढ़कर 13675 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस है। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के शानदार नतीजे है। जून तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को लेकर बुलिश हैं। मारुति पर कवरेज करने वाले 46 एनालिस्ट में से 31 ने ‘बाय’ रेटिंग दी है, उनमें से 11 ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है, जबकि चार ने स्टॉक पर ‘बेचने’ की सिफारिश की है।
क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखी है और स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस पहले के ₹14,105 से बढ़ाकर ₹15,145 कर दिया है। सीएलएसए ने ₹15,000 के टारगेट प्राइस के साथ मारुति पर अपनी “आउटपरफॉर्म” रेटिंग भी बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने ₹13,133 के टारगेट प्राइस के साथ मारुति पर “न्यूट्रल” है। जेफरीज ने मारुति पर अपना टारगेट प्राइस भी पहले के ₹14,750 से बढ़ाकर ₹15,200 कर दिया।
जून तिमाही के नतीजे
देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को कहा कि लागत में कटौती के प्रयासों, अनुकूल जिंस कीमतों तथा विदेशी मुद्रा विनिमय लाभ की वजह से उसके मुनाफे में बढ़ोतरी हुई। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने 2,485 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 30,845 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी ने 5,21,868 वाहन बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। पहली तिमाही में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 4,51,308 इकाई रही।
कंपनी का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़ा
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर 70,560 इकाई रहा। वाहन विनिर्माता कंपनी ने साथ ही बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अंजलि बंसल और इरीना विट्टल को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की सिफारिश की है। निदेशक मंडल ने लीरा गोस्वामी को स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुनः नियुक्त करने की सिफारिश भी की। बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.28 प्रतिशत बढ़कर 13,167.95 रुपये पर बंद हुआ।
The post इस कंपनी के शेयर आज फोकस में, एक्सपर्ट्स बोल- खरीदो होगा मुनाफा, खबर सुन रिकॉर्ड हाई पर भाव appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :