पाकिस्तान दौरे से पहले कड़ी सुरक्षा की मांग, बांग्लादेश सरकार बोली- आश्वासन मिलने के बाद हम तय…
ढाका । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। यह आईसीसी टूर्नामेंट पूर्ण रूप से पाकिस्तान में खेला जाएगा या नहीं अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। दरअसल, सुरक्षा चिंताओं की वजह से भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना नामुमकिन है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगामी दौरे के लिए अपनी सरकार से सुरक्षा सलाहकार की मांग की है। बता दें, बांग्लादेश को इसी महीने पाकिस्तान का दौरा करना है और दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।
पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति के कारण अंतर्राष्ट्रीय टीमों के लिए पाकिस्तान की यात्रा हमेशा चिंता का विषय माना जाता है। बांग्लादेश की टीम 17 अगस्त को पाकिस्तान का दौरा करेगी और मेजबान टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहले मैच रावलपिंडी में (21-25 अगस्त) तो दूसरे मैच कराची (30 अगस्त-3 सितंबर) में खेला जाएगा।
हम तैयार इसलिए हुए की उन्होंने ने हमें सुरक्षा आश्वासन दिया
बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “देखिए, सुरक्षा प्रदान करना उनका (पाकिस्तान का) काम है और हम वहां इसलिए गए क्योंकि उन्होंने हमें राज्य स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया था और उनके आश्वासन के बाद ही दौरा तय किया गया। मुझे लगता है कि आपने एशिया कप में देखा होगा कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान गई थी और उन्होंने हमें राज्य स्तरीय सुरक्षा प्रदान की थी और हम इस दौरे पर जाने के लिए सहमत हुए क्योंकि उन्होंने हमें इसका आश्वासन दिया था।”
आश्वासन मिलने के बाद हमने दौरा तय किया
उन्होंने आगे कहा, “आपने हाल के दिनों में देखा होगा कि कुछ अंतरराष्ट्रीय टीमों ने भी [पाकिस्तान] का दौरा किया है और वे प्रदान की गई सुरक्षा से काफी खुश हैं। हम भी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं लेकिन सब कुछ जानने और सुरक्षा के बारे में उनसे आश्वासन मिलने के बाद हमने दौरा तय किया है। साथ ही हमने सरकार से अनुरोध किया है कि वह हमें दौरे के दौरान एक सुरक्षा सलाहकार उपलब्ध कराए जो सुरक्षा मुद्दों के बारे में हर समय उनसे संवाद बनाए रखेगा।”
जलाल ने साथ ही कहा कि किसी भी खिलाड़ी को आगामी पाकिस्तान दौरे पर कोई आपत्ति नहीं है।
The post पाकिस्तान दौरे से पहले कड़ी सुरक्षा की मांग, बांग्लादेश सरकार बोली- आश्वासन मिलने के बाद हम तय… appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :