एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान

सिवनी 25 नवंबर । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पवन कुमार वासनिक व केडेट्स ने जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया। लेफ्टिनेंट वासनिक ने बताया कि कैडेट्स ने रक्तदान की कार्यवाही में उत्साह से भाग लिया। 13 केडेट्स ने रक्तदान में हिस्सा लेकर समाज को जागरूक करने का कार्य किया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी थैलेसीमिया के मरीजों व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए केडेट्स आगे आये इस पुनीत कार्य मे हिस्सा लिया।