शासकीय महाविद्यालय कुरई में विद्यार्थियों को मेरा युवा भारत पोर्टल से जोड़ा गया

 

सिवनी  25 नवंबर । शासकीय महाविद्यालय कुरई जिला सिवनी में आयोजित माय भारत आउटरीच कार्यक्रम में 50 से अधिक नवप्रवेशित विद्यार्थियों को ऑनलाइन पीपीटी के माध्यम से माय भारत पोर्टल की जानकारी दी गई और सभी का रजिस्ट्रेशन कराया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार के मागदर्शन में  स्वयंसेवक सोनाली सलामे, अंकिता बाघमारे,सोनिया पोंडे,प्राची लाड़ें ने प्रेजेंटेशन कि प्रस्तुती दी।

      आयोजन के दौरान स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल की विभिन्न सुविधाओं जैसे ईएलपी (एनहांसमेंट लर्निंग प्रोग्राम) और वालिंटियर फॉर भारत के बारे में जानकारी दी गई। मेरा युवा भारत (माय भारत) पोर्टल भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक प्लेटफार्म है जिसका उद्देश्य युवाओं को विभिन्न अवसरों’ और घटनाओं से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता हैं जिससे वे अपनी अकांक्षाओं को पूरा करने और विकसित भारत के निर्माण में कृत संकल्पित हों।  स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल के लाभ और इसे उपयोग में लाने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।  पोर्टल पर कैरियर काउंसलिंग,स्किल डेवलपमेंट,वैकेंसी सहित महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।  इस प्लेटफार्म को विकसित भारत के लिए सशक्त और सक्षम बनाने के लिए तथा युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए विकसित किया गया हैं। इस आउटरीच कार्यक्रम को  महाविद्यालय की रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार, डॉ तीजेश्वरी पारधी, नागेश पंद्रे,आकाश देशभरतार,निहाल गेढाम द्वारा संचालित किया जाएगा।

follow hindusthan samvad on :