T.L.Meeting : समय सीमा बैठक सम्पन्न

सिवनी, 01 अगस्त। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 1 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, समय सीमा में दर्ज प्रकरण तथा पीजी पोर्टल की शिकायतों सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों की उपस्थिति रही।

बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने ''हर घर तिरंगा अभियान'' में शतप्रतिशत शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों एवं अधिकतम जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित जिला अधिकारियों को अपने अधिनस्थ कर्मियों तथा संबंधित सामाजिक, गैरसरकारी संगठनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सहभागिता सुनिश्चित कर अधिकतम व्यक्तियों को इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को अपने मैदानी अमले के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
इसी तरह कलेक्टर डॉ फटिंग ने खरीफ मौसम में बाई गई फसलों की स्थिति के संबंध में उपसंचालक कृषि से आवश्यक जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ मौसमी आवश्यकतानुरूप यूरिया, डीएपी व अन्य खाद एवं अदान सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों से अंकुर अभियान में उन्हें सौंपे गए लक्ष्यानुसार पौध रोपण पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने स्वतंत्रता दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की, उन्होंने ध्वजारोहण, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने विभागवार लंबित 50 दिवस, 100 दिवस, 300 दिवस की शिकायतों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिलेवार रैंकिंग के लिए चयनित शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :