सिवनीः विवाह बाधा निवारण एवं संतान प्राप्ति हेतु विशेष पूजन आज

सिवनी, 02 अप्रैल। श्री मां योगमाया कात्यायनी सिद्ध पीठ मंदिर बंडोल में नवरात्र महोत्सव 30 मार्च से 06 अप्रैल तक आयोजित है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री मां योगमाया कात्यायनी सिद्ध पीठ बंडोल में शक्ति पर्व नवरात्र के उपलक्ष्य में मॉ भगवती के ज्योति कलश व सप्तशती पाठ के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित है।


नवरात्र महोत्सव 30 मार्च 25 से 06 अप्रैल 25 तक आयोजित है। इस दौरान रविवार 30 मार्च 25 को जवारे एवं कलश स्थापना, दुर्गाचन एवं दुर्गा सप्तशती पाठ प्रांरभ, 03 अप्रैल 25 गुरूवार को पष्ठी पूजन , वरार्थिनी कन्याओं एवं संतान अभिलाषी द्वारा विशेष पूजन तथा मनोकामना पूर्ति हेतु पूजन- अर्चन ,05 अप्रैल 25 शनिवार को महाअष्टमी पूजन, 06 अप्रैल 2025 रविवार को श्री राम नवमी, हवन, कन्याभोजन , 07 अप्रैल 2025 सोमवार को जवारे विसर्जन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित है।
श्री मां योगमाया कात्यायनी सिद्ध पीठ मंदिर बंडोल में चैत्र नवरात्र 2025 में 651 कलश प्रज्वलित है।
सिद्ध पीठ से मिली जानकारी के अनुसार चैत्र नवरात्र 2025 गुरूवार 03 अप्रैल 25 को पष्ठी पूजन एवं विवाह बाधा निवारण एवं संतान प्राप्ति हेतु विशेष पूजन है।

 

follow hindusthan samvad on :