जादूटोने की बात को लेकर पुरानी रंजिश के चलते आरोपितों ने की हत्या , चार आरोपित पहुंचे जेल

सिवनी, 01 अप्रैल। सिवनी पुलिस ने बरघाट थाने अंतर्गत ग्राम नंदौरा में जादूट्टोने की बात को लेकर पुरानी रंजिश के चलते ईश्वर बाहेश्वर की हत्या करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे ने मंगलवार की शाम को बताया कि 28 मार्च 25 को बरघाट पुलिस को ग्राम नंदौरा में मृत्यु की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुंचकर, घटना स्थल तस्दीक पर मृतक ईश्वर बाहेश्वर के शव का निरीक्षण दौरान सूचनाकर्ता धनीराम(52) पुत्र परदेशी बाहेवर निवासी ग्राम नंदौरा (रामाटोला) थाना बरघाट की रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इन्टीमेशन लेख कर घटना स्थल से साक्ष्य उपयोगी वस्तु जब्त कर मृतक ईश्वर बाहेश्वर के शव की पंचनामा कार्यवाही कराया गया एवं आहत प्रार्थी मन्नेलाल बाहेश्वर ने जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया की राजकुमार ठाकरे, मुकेश एवं उसके अन्य दो साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से ईश्वर बाहेवर के गले में मारकर हत्या किये है एवं मुझे भी जान से मारने की नियत से राजकुमार, मुकेश व उसके अन्य दो साथी के व्दारा कुल्हाडी, लोहे की राड, कांच की बाटल व डण्डा से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाये है कि रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित राजकुमार, मुकेश एवं अन्य दो के विरूध्द धारा 103(1),109,238,3 (5) बीएनएस. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
आगे बताया कि थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर आरोपितों की तलाश पतासाजी की गई जो आरोपित राजकुमार ठाकरे एवं मुकेश को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि राजकुमार का मृतक ईश्वरी बाहेश्वर के साथ करीब 4-5 वर्षों से जादूटोना करता है कहकर विवाद चल रहा था जो राजकुमार के परिवार मे पिछले दो- तीन माह से कोई न कोई बीमार रहता था ईलाज कराते- कराते आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी जिस कारण राजकुमार मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। राजकुमार को शंका थी की पडोसी ईश्वरी बाहेवर ने मेरे परिवार पर कोई जादू टोना कर दिया है, तब राजकुमार ने अपने साडूभाई मुकेश मात्रे को अपनी परेशानी बताया और उससे बोला मुझे किसी भी तरफ इससे ईश्वरी बाहेश्वर से छुटकारा पाना है तब दोनो के बीच में ईश्वरी बाहेश्वर को ठिकाने लगाने की बात हुई, गाँव में नदौरा और रामाटोला के बीच पुल बन रहा है जिसमें ईश्वरी बाहेश्वर और उसका भाई बन्नेलाल बाहेश्वर भी मजदूरी करते है और रात के समय पुलिया के पास बनी झोपडी में पुलिया के सामान की चौकीदारी करने वहीं बनी झोपडी में दोनो खाट में साथ सोते है, तब 28 मार्च 25 को रात्रि मे राजकुमार, मुकेश एवं कैलाश तथा करन तिरोटे चारो ईश्वरी बाहेश्वर और बन्नेलाल बाहेश्वर की झोपड़ी के पास पहुँचे, राजकुमार और मुकेश झोपडी के अंदर गये, कैलाश और करन दोनो झोपडी के पास खड़े हो गये । राजकुमार ने अपने हाथ में रखी कुल्हाड़ी से दो तीन बार ईश्वरी बाहेश्वर के गले में मारा तो ईश्वरी के साथ सोया बन्नेलाल उठ गया और चिल्लाकर बीच बचाव करने लगा तो उसे एक दो कुल्हाडी मारा और साथ खडे मुकेश ने उसके हाथ में रखी काँच की बाटल से बन्नेलाल के मुँह चेहरा, बदन में मारपीट किया और पास खड़े कैलाश और करन ने भी लोहे की राड व डण्डा से बन्नेलाल के साथ मारपीट करने लगे, ईश्वरी बाहेश्वर वहीं पर खत्म हो गया था व बन्नेलाल को भी मारपीट किये जिससे मन्नेलाल भी वहीं गिर गया और शांत हो गया तो आरोपितों ने सोचे की बन्नेलाल भी मर गया है जानकर चारो वहां से भाग जाना एवं मुकेश, कैलाश, करन के साथ मोटर साईकल से बरघाट होते हुये नंगझर जाना बताये चारों आरेापितों ने पूछताछ पर हत्या की घटना करना स्वीकार किये।
पुलिस ने चार आरोपितों क्रमशः राजकुमार (40) पुत्र रंगलाल ठाकरे निवासी नंदौरा थाना बरघाट,मुकेश(32) पुत्र मसराम मात्रे निवासी नगझिर थाना बरघाट, कैलाश (32) पुत्र सूरज पंचेश्वर निवासी नगझिर थाना बरघाट, करन(32) पुत्र गंगाराम तिरेटे निवासी खारी थाना बरघाट पर धारा 103(1),109, 238,3 (5) भारतीय न्याय सहिंता का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
follow hindusthan samvad on :