सिवनीः डोर टू डोर मीटर रीडिग के लिए मीटर रीडरों ने असमर्थता व्यक्त की, दिया सहायक यंत्री को आवेदन

सिवनी, 27 अप्रैल। जिले के विद्युत विभाग के मीटर रीडरों ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण बचाव के लिए डोर टू डोर मीटर रीडिंग करने में असमर्थता व्यक्त की है। जिसके लिए उन्होनें मंगलवार को सहायक यंत्री विद्युत विभाग को एक आवेदन भी दिया है।
जिले के मीटर रीडरों ने मंगलवार को सहायक यंत्री सिवनी को दिये गये आवेदन में बताया कि वह सभी आउटसोर्स मीटर रीडर सिवनी(शहर) कार्यालय में पदस्थ है उन्हें रीडिंग लेने के लिए सभी घर डोर टू डोर जाना पडता है वर्तमान में कोरोना संक्रमण की इस महामारी के चलते संक्रमित होने से बचने के लिए वह अप्रैल 2021 की रीडिंग करने में असमर्थ है।


आगे बताया कि विद्युत विभाग ऐसा कोई हल निकालें ताकि उन्हें डोर टू डोर ना जाना पडे जिससे वह और उनका परिवार संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :