शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई पंचायत उपनिर्वाचन की मतगणना

 

सिवनी, 15 सितंबर । त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन अंतर्गत रविवार 15 सितंबर को दो जनपद सदस्यों, दो सरपंच तथा एक पद की मतगणना शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। जिसमें जनपद पंचायत छपारा के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 में जनपद सदस्य पद के विजय प्रत्याशी रेखा अजय हारले को 1176 मत प्राप्त हुए तथा निकट प्रतिद्वंदी नीतू बघेल को 1128 मत प्राप्त हुए। इसी तरह जनपद पंचायत कुरई के जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 के विजय प्रत्याशी रामचरण बेलवंशी को 1719 तथा निकट प्रतिद्वंदी आकाश कुमार जायसवाल को 1253 मत प्राप्त हुए हैं।
इसी तरह जनपद क्षेत्र लखनादौन के ग्राम पंचायत भरगा के सरपंच पद के विजय प्रत्याशी राजेंद्र मर्सकोले को 479 तथा निकट प्रतिद्वंद्वी नंदकिशोर धुर्वे को 405 मत प्राप्त हुए हैं। जनपद पंचायत धनोरा के ग्राम पंचायत उमर पानी के सरपंच पद के विजय प्रत्याशी सुरेश मर्सकोले को 680 तथा निकट प्रतिद्वंद्वी पंचम सिंह मसकोले को 408 मत प्राप्त हुए हैं।इसी तरह केवलारी जनपद क्षेत्र के उगली पंच वार्ड क्रमांक 11 से विजय प्रत्याशी शंकर लाल सरूते को 61 तथा निकट प्रतिद्वंदी दीपक कटरे को 38 मत प्राप्त हुए हैं।

follow hindusthan samvad on :