डीएमओ परतेती को दो दिवस का अवैतनिक करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
सिवनी, 13 अप्रैल। कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने शनिवार 13 अप्रैल को जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर गेंहू उपार्जन व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पीपरदाही उपार्जन केंद्रों में बारदानों की उपलब्धता न होने से उपार्जन कार्य प्रभावित होना पाए जाने पर कलेक्टर सिंघल ने डीएमओ कृष्णराज परतेती पर नाराजगी व्यक्त कर उनकी दो दिवस का वेतन काटने के आदेश दिये है।
