डाक मतपत्र के माध्यम से मीडिया प्रतिनिधियों ने किया मतदान

सिवनी, 13 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान कर्मियों को भी अतिआवश्यक सेवा में शामिल करते हुए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इसी क्रम में शनिवार 13 अप्रैल को उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में पत्रकारों के लिए विशेष मतदान केन्द्र स्थापित कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया। जिले में आयोग द्वारा प्राधिकार पत्रधारी कुल 14 मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा सुविधाजनक रूप से अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। आयोजित हुए मतदान में पहले दिवस में शतप्रतिशत मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया।


उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई थी। जिसके तारतम्य में जिले के कुल 14 मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से सहमति प्रदान की गई थी। शनिवार 13 अप्रैल को भी शतप्रतिशत मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा विशेष मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया गया तथा जिले वासियों से आगामी 19 अप्रैल को अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई।

follow hindusthan samvad on :