नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपित पहुंचा जेल

सिवनी, 05 दिसंबर। थाना डुण्डा सिवनी एवं थाना प्रभारी अजाक की संयुक्त टीम ने बुधवार को 12 वर्षीय नाबालिग पीडिता से जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपित को जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी अजाक सिवनी निरीक्षक अनंती मर्सकोले ने  बताया कि 28 नंवबर 2024 को 12 वर्षीय नाबालिग पीडिता ने उसकी माँ के साथ थाना डुण्डा सिवनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि विशाल यादव ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया है ।
जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर आरोपित के विरुद्ध अप.क्र. 540/2024 धारा 63(a), 63(d)(vi), 64(1), 65(1), 115(2) बी.एन.एस.3.4 पाक्सो एक्ट 3(1)w(ii), 3(2)(va), 3(2)(v) एससी. एसटी. एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया जिसकी विवेचना थाना अजाक सिवनी द्वारा की जा रही थी।

आरोपित विशाल यादव की तलाश पतासाजी की गई जो घटना दिनांक समय से फरार हो गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन पर थाना डूण्डा एवं थाना अजाक सिवनी की संयुक्त टीम गठित कर आरोपित की लगातार तलाश पतासाजी कर आरोपित विशाल यादव को 04 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल सिवनी भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना डुण्डा सिवनी निरीक्षक किशोर वामनकर उनि. अर्पित भैरम प्र.आर. शेखर बघेल, प्र.आर. मनोज मरावी, आर, विवेक बात्रे सैनिक वकील एवं थाना अजाक सिवनी से निरीक्षक अनंती मर्सकोले प्र.आर. चक्रधर द्विवेदी, चालक जयपाल सिंह ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।

 

follow hindusthan samvad on :