नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला पहुंचा जेल

सिवनी, 05 दिसबंर। कोतवाली पुलिस ने एक अपहृता नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले आरोपित को गुरूवार को जेल भेजा है।

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने  बताया कि 09जुलाई .2024 को ममता विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी 17वर्षीय नाबालिक लड़की 08जुलाई 2024 की सुबह 10 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया तथा थाना स्तर पर टीम गठित कर पतासाजी की गई। पुलिस द्वारा तकनिकी साक्ष्य की सहायता से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला लड़का रितिक उइके एवं अपहृता नाबालिग लड़की दोनो को नागपुर से दस्तयाब कर, पूछताछ एवं ब्यानों के आधार पर आरोपित रितिक(19)पुत्र दिनेश उइके निवासी करैय्या थाना कुरई जिला सिवनी हाल सुफी नगर सिवनी को नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने एवं दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपित को जिला न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उनि.के. के बघेल, सउनि. रामअवतार डहेरिया, देवेन्द्र जयसवाल, आर. नीतेश राजपूत, प्रतीक बघेल, अमित रघुवंशी, म.आर. फरहीन उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed