आईटीआर की लास्ट डेट 31 जुलाई से आगे बढ़ने की संभावना नहीं
नई दिल्ली। आप इस भूल में मत रहिएगा कि आईटीआर की लास्ट डेट बढ़ जाएगी, अपना आईटीआर फाइल नहीं किया है तो जल्दी से कर लें। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से इस बार शायद आईटीआर की अंतिम तारीख को आगे न बढ़ाया जाए। आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इस बार भी कई टैक्सपेयर्स को ई-फाइलिंग पोर्टर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन तमाम टेक्निकल इश्यू के बाद भी तारीखों को आगे बढ़ाने की संभावना कम ही है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार 22 जुलाई तक 4 करोड़ लोगों ने आईटीआर को फाइल कर लिया था। पिछले साल इस तारीख तक इससे कम लोगों ने आईटीआर फाइल किया था। बीते साल इस आकड़े तक पहुंचने में 24 जुलाई तक का समय लगा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उम्मीद जताई है कि इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक लोग आईटीआर फाइल करेंगे। बता दें, बीते साल 6.77 करोड़ लोगों ने जुलाई के अंत तक आईटीआर को फाइल किया था।
टैक्सपेयर्स और चार्टेज अकाउंटेंट एसोसिएशन्स ने ई-फाइलिंग पोर्टल में आ रही दिक्कतों की शिकायत की थी। इस पर डिपार्टमेंट ने बताया कि वो लगातार इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीडीटी लगातार इस मामले को सुलझाने के लिए इंफोसिस, आईबीएम और हिटाची के सम्पर्क में है। सीबीडीटी के चेयरमैन ने कहा कि वो अपने सर्विस प्रवाइडर के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। और समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे पूरी तरह से प्रक्रिया बेहतर हो सके। बता दें, जो लोग 31 जुलाई तक अपना आईटीआर जमा नहीं भरते हैं उनके पास पेनाल्टी के साथ 31 दिसंबर तक पेनल्टी जमा करने का समय रहेगा। डिपार्टमेंट लगातार लोगों को आईटीआर फाइल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
follow hindusthan samvad on :