शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंचा, सेंसेक्स 360 अंक चढ़ा, निफ्टी 25300 पर

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड छलांग के बाद शेयर बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत सोमवार को हरे निशान पर हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 360 अंकों तक उछल गया तो उछाल मारने में निफ्टी पहली बार 25300 के पार पहुंच गया।

बाजार में यह बढ़त आईटी और वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी से आई। शेयर बाजार में बढ़त का कारण शुक्रवार को जारी जीडीपी का मजबूत आंकड़ा भी रहा। वैश्विक चुनौतियों और आर्थिक सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सराहनीय रहा। भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी वृद्धि दर अप्रैल से जून तिमाही में 6.7% रही। सुबह सेंसेक्स 233.99 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 82,612.55 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 62.10 (0.25%) अंक मजबूत होकर 25,298.00 पर पहुंच गया।

उधर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.88 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय डॉलर व्यापार में उतार-चढ़ाव और ब्रेंट क्रूड की दरों में सीमित उतार-चढ़ाव ने शुरुआती कारोबार में घरेलू मुद्रा में गिरावट में योगदान दिया।

The post शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंचा, सेंसेक्स 360 अंक चढ़ा, निफ्टी 25300 पर appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :

You may have missed