सिंगापुर की फॉक्सकॉन कंपनी भारत में 1200 करोड़ खर्च कर देगी 40 हजार लोगों को नौकरियां

नई दिल्‍ली. सिंगापोर की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन और एपल प्रोडक्ट्स बनाने वाली है अब यह कंपनी भारत में 1200 करोड़ खर्च करके 40 हजार नौकरियां देने की तैयारी में है. कर्नाटक में स्थित यह इकाई जल्द ही चीन के बाद फॉक्सकॉन का दूसरा सबसे बड़ा संयंत्र होगा. फॉक्सकॉन का भारत में कारोबार 2024 तक 10 अरब डॉलर के पार हो गया है.

कर्नाटक स्थित अपनी कंपनी फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड में करीब 1,200 करोड़ रुपये (लगभग 14.4 करोड़ डॉलर) का निवेश किया है. कॉन्ट्रेक्ट पर आईफोन बनाने वाली कंपनी की सिंगापुर यूनिट फॉक्सकॉन सिंगापुर प्राइवेट ने हाल ही में 10 रुपये प्रति शेयर की दर से फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के 120.35 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे हैं. कर्नाटक सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि फॉक्सकॉन डोड्डा बल्लापुर के निकट एक विशाल विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, जिससे 40,000 नौकरियां पैदा होंगी.

हालिया निवेश के साथ फॉक्सकॉन सिंगापुर ने कर्नाटक इकाई में कुल 13,800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. कर्नाटक सरकार ने राज्य में अपनी आगामी मोबाइल विनिर्माण इकाई के लिए फॉक्सकॉन को 300 एकड़ जमीन आवंटित की है. फॉक्सकॉन के अनुसार, कंपनी ने अब तक भारत में 1.4 अरब डॉलर का निवेश किया है. सीईओ यंग लियू का कहना है कि हम आने वाले साल में और भी बहुत कुछ करेंगे. पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित लियू ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की और महसूस किया कि भारत उन्नति की ओर अग्रसर है.

The post सिंगापुर की फॉक्सकॉन कंपनी भारत में 1200 करोड़ खर्च कर देगी 40 हजार लोगों को नौकरियां appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :

You may have missed