रिलायंस के निवेशकों को मालामाल होने का मौका, 100 से बढ़कर 200 तक पहुंच जाएंगे शेयर

नई दिल्‍ली. रिलायंस के निवेशकों को मालामाल होने का अवसर मिल सकता है. दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) बोर्ड गुरुवार को कंपनी के छठे बोनस शेयर इश्यू पर फैसला करने वाली है, ऐसा मौका 2017 के बाद पहला है. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव दिया है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में इस शेयर ने कई गुना रिटर्न दिया है और यह 3,000 रुपए के लेवल से ऊपर कारोबार कर रहा है.

आरआईएल का आखिरी बोनस इश्यू 2017 में आया था और तब से यह शेयर 318 फीसदी उछलकर बुधवार को 3,029.80 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो 7 सितंबर, 2017 को 725.65 रुपए के स्तर पर था, जिस दिन यह 1:1 इश्यू के लिए एक्स-डेट हो गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 2009 के इश्यू के लिए इसी तरह के बोनस शेयर अनुपात की घोषणा की थी 1983 बोनस शेयर 6:10 अनुपात में और 1980 3:5 अनुपात में दिए गए.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2024 में अब तक 17 प्रतिशत ऊपर हैं, जबकि इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 8 जुलाई को आरआईएल के शेयर ने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,217.90 रुपए को छुआ. हालिया वृद्धि के बाद, विश्लेषक शेयर पर तटस्थ से सकारात्मक हैं.

बर्नस्टीन ने 29 अगस्त के नोट में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की थीम है, जहां खुदरा और दूरसंचार विकास को गति देंगे, जबकि ओ2सी समेकित होगा. इस ब्रोकरेज ने टैरिफ बढ़ोतरी के बाद रिलायंस जियो को दिए गए उच्च मूल्यांकन के कारण आरआईएल के लिए अपना लक्ष्य बढ़ाकर 3,440 रुपए कर दिया. सीएलएसए को शेयर 3,300 रुपए का लगता है. जेफरीज ने शेयर पर 3,530 रुपए का लक्ष्य मूल्य रखा है. मॉर्गन स्टेनली को शेयर 3,416 रुपए पर दिख रहा है.

वित्त वर्ष 25-27 में प्रति शेयर आय में 14.2 प्रतिशत की वृद्धि और 1:1 बोनस इश्यू की उम्मीद के बावजूद, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने उच्च गुणकों, म्यूटेड फ्री कैश फ्लो यील्ड और रिटर्न अनुपात के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सतर्क रुख बनाए रखा. इसने RIL स्टॉक पर 2,970 रुपए का लक्ष्य सुझाया. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि यह स्टॉक पर तटस्थ बना हुआ है और इसे ‘होल्ड’ रेटिंग और 3,213 रुपए के SoTP टार्गेट प्राइस के साथ रखा गया है.

The post रिलायंस के निवेशकों को मालामाल होने का मौका, 100 से बढ़कर 200 तक पहुंच जाएंगे शेयर appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :

You may have missed