अब आप एक बार में 5 लाख रुपये तक कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट

नई दिल्ली। यूपीआई के जरिये वर्तमान में पेमेंट करने की सीमा एक लाख रुपये है पर अब एक बार में पांच लाख रुपये तक का कर पेमेंट किया जा सकेगा,आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति के फैसलों को बताते हुए कहा कि चेक क्लीयरेंस सिर्फ कुछ घंटों में करने के लिए कदम उठाने का प्रस्ताव है। उन्होंने पुराने होम लोन पर अतिरिक्त कर्ज (टॉप-अप होम लोन) लेने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई।

आरबीआई एमपीसी ने अगस्त की नीति बैठक में रेपो दर और मौद्रिक नीति के रुख को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की कि एमपीसी ने रेपो दर को 4: 2 के बहुमत से 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। एमपीसी ने अपने ‘आवास वापसी’ के रुख को बनाए रखने का भी फैसला किया।

आरबीआई ने एफवाय 25 के लिए अपने वास्तविक जीडीपी विकास पूर्वानुमान को 7.2 प्रतिशत तक बरकरार रखा, पहली तिमाही के साथ 7.1 पर, 7.3 प्रतिशत के पहले के अनुमान से थोड़ा नीचे है। हालांकि, आरबीआइने दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही के लिए 7.3 प्रतिशत और चौथी तिमाही के लिए 7.2 प्रतिशत के अनुमान को बरकरार रखा है। वित्त वर्ष 26 की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.2 प्रतिशत है।

एमपीसी ने वित्त वर्ष 25 के लिए अपने सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) आधारित मुद्रास्फीति अनुमान को 4.5 प्रतिशत पर बनाए रखा है। हालांकि, विभिन्न तिमाहियों में मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान में कुछ बदलाव हुए हैं। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही का पूर्वानुमान अब 3.8 प्रतिशत से 4.4 प्रतिशत है, तीसरी तिमाही का पूर्वानुमान अब 4.6 प्रतिशत से 4.7 प्रतिशत है और चौथी तिमाही का पूर्वानुमान अब 4.5 प्रतिशत से 4.3 प्रतिशत है। क्‍यू1एफवाय26 के लिए पूर्वानुमान 4.4 प्रतिशत है। दास ने कहा, हेडलाइन इन्फ्लेशन में नरमी आ रही है, लेकिन रफ्तार असमान और धीमी है।

The post अब आप एक बार में 5 लाख रुपये तक कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :

You may have missed