अब एलजी भी लॉन्च करेगी आईपीओ, हुंडई ने लांचिंग में पहले ही बाजी मारी
नई दिल्ली. दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंक भारत के बाजार में डेब्यू करने का मन बना रही है. एलजी इलेक्ट्रोनिक्स आईपीओ के थ्रू 8 से 13 हजार करोड़ रुपए जुटा सकती है. मामले के जानकारों के अनुसार एलजी ने बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प, सिटीग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी और मॉर्गन स्टेनली बैंकों को आईपीओ को मैनेज करने लिए नियुक्त किया है, जो अगले साल की शुरुआत में आ सकता है.जानकारों की मानें तो इस आईपीओ से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वैल्यूएशन 12 अरब डॉलर यानी एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है. वैसे इस आईपीओ लेकर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. आईपीओ का साइज, टाइम और बाकी डिटेल में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके पहले हुंडई आईपीओ लांच कर चुकी है.
कंपनी अगले महीने की शुरुआत में भारत के मार्केट रेगुलेटर पास एक प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर सकती है. जिसके बाद इस आईपीओ में लोकल बैंकों के साथ और भी बैंक जुड़ सकते हैं. एलजी, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप और जेपी मॉर्गन के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं दूसरी ओर मॉर्गन स्टेनली की ओर से भी कोई बयान सामने नहीं आया है. विदेशी निवेशकों और कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा बाजार बन चुका है. जिस तरह से भारत की ग्रोथ और शेयर बाजार में उत्साह देखने को मिल रहा है. उसका फायदा दुनिया भर की तमाम कंपनियां उठाना चाह रही हैं.
ब्लूमबर्ग ने बताया है कि हुंडई मोटर कंपनी इस साल अपनी लोक यूनिट में शेयर बेचने की योजना बना रही है, जो दक्षिण एशियाई देश में अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक हो सकती है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम चो ने अगस्त में ब्लूमबर्ग टेलीविजन इंटरव्यू में कहा था कि एलजी की भारतीय यूनिट का आईपीओ उन विकल्पों में से एक है जिन पर दक्षिण कोरियाई कंपनी विचार कर रही है क्योंकि वह 2030 तक इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेलन्यू में 75 बिलियन डॉलर का टारगेट हासिल करना चाहती है और अपने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस को रिवाइव करना चाहती है.
The post अब एलजी भी लॉन्च करेगी आईपीओ, हुंडई ने लांचिंग में पहले ही बाजी मारी appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :