32MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स वाले Oppo फोन पर छूट
मुंबई। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की ओर से पिछले महीने भारतीय मार्केट में दमदार मिडरेंज स्मार्टफोन Oppo F27 5G लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को 32MP Sony IMX615 सेल्फी कैमरा, हाई रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले और खास AI फीचर्स के साथ पेश किया गया है। डिवाइस को खास डिस्काउंट के चलते 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से आप Oppo F27 5G को खास छूट पर ऑर्डर कर सकते हैं। इस डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदने का मौका भी दिया जा रहा है। IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करने वाले फोन में स्प्लैश टच फीचर दिया गया है, जिसके चलते स्क्रीन पर पानी की बूंदें होने पर भी इसका टच काम करता है।
खास डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें Oppo फोन
अगर Oppo F27 5G सस्ते में ऑर्डर करना चाहते हैं तो चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करना होगा। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को Amazon पर 22,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है लेकिन HDFC Bank या फिर ICICI Bank कार्ड्स की मदद से भुगतान करने पर 2,299 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के बाद फोन की कीमत 20,700 रुपये रह जाएगी।
विकल्प के तौर पर पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए ग्राहक 21,600 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। डिवाइस दो कलर ऑप्शंस- एमराल्ड ग्रीन और एंबर ऑरेंज में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Oppo F27 5G के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें कस्टमाइजेबल Halo Light Effects फीचर मिलता है और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी गई है। बैक पैनल पर 50MP मेन और 2MP सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने 32MP सेल्फी कैमरा फोन का हिस्सा है।
Oppo F27 5G की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में AI Smart Image Matting 2.0, AI Eraser 2.0 और AI Studio जैसे ढेरों आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स दिए गए हैं।
The post 32MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स वाले Oppo फोन पर छूट appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :