बजट से शेयर निवेशको को झटका, टैक्स बढ़ाया तो बाजार में मची खलबली, शेयर बेचने की होड़
नई दिल्ली । शेयर बाजार के निवेशकों को बजट से सरकार ने बड़ा झटका दिया है। बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में इजाफा किया गया है। बजट में इसका ऐलान हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) में 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.50 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शेयर बायबैक से होने वाली आय पर टैक्स लगेगा।
बाजार में मची खलबली
LTCG और STCG में बढ़ोतरी के बाद 2971 कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने मिली है। इस ऐलान का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। कल की क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स आज 1277.76 अंक तक लुढ़क गया था। बीएसई का इंट्रा-डे लो 79,224.32 अंक है। वहीं, निफ्टी 1.50 अंक से अधिक लुढ़क गया था। हालांकि, बजट स्पीच के बाद बाजार में रिकवरी का मोड दिखा है।
सोमवार 2024 को प्रस्तुत किए इकनॉमिक सर्वे में बड़ी संख्या में रिटेल निवेशकों के बढ़ने की बात सामने आई थी। स्टॉक मार्केट के प्रति तेजी से बढ़ते इस रुझान के बाद LTCG और STCG में इजाफे की उम्मीद की जा रही थी।
पीएसयू कंपनियों के शेयरों को बेचने की दिखी होड़
शेयर बाजार से जुड़े इस ऐलान का असर आज IRCON, HUDCO, RCF, IRFC, एनबीसी, जीआईसी, नाल्को के शेयरों पर पड़ा है। इन कंपनियों के शेयर 5 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं।
follow hindusthan samvad on :