शेयर बाजार धीमी रफ्तार, सेंसेक्स 100 अंक नीचे आया तो निफ्टी 25400 डाउन
नई दिल्ली। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में गिरावट आई। इस दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी शुरुआती कारेबार में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 130.24 अंक गिरकर 82,949.42 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 37.75 अंक गिरकर 25,380.80 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और सन फार्मा सबसे ज्यादा पिछड़ गईं। बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में, टोक्यो में तेजी रही, जबकि शंघाई में गिरावट रही। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले रुख पर बंद हुए। अमेरिकी फेड के ब्याज दरों पर बहुप्रतीक्षित फैसले से पहले ही शेयर बाजार की हालत खस्ता हो गई।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार के अनुसार आज रात आने वाले फेड के फैसले पर दुनिया भर के बाजार की नजर टिकी हुई है। शायद फेड की कार्रवाई से अधिक महत्वपूर्ण फेड की टिप्पणी और संदेश होगा। एक्सचेंज के आंकड़ों की मानें तो विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 482.69 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत घटकर 73.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी जारी रखते हुए बीएसई का सूचकांक 90.88 अंक या 0.11 प्रतिशत चढ़कर 83,079.66 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 34.80 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 25,418.55 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
The post शेयर बाजार धीमी रफ्तार, सेंसेक्स 100 अंक नीचे आया तो निफ्टी 25400 डाउन appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :