इंफोसिस का तोहफा, कर्मचारियों को 80% बोनस देने का किया ऐलान
नई दिल्ली. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को को 80% तक का बोनस देने का ऐलान किया है. कंपनी का ये फैसला उसके वित्त वर्ष 2024-2025 के पहली तिमाही के रिजल्ट आने के बाद आया है. कंपनी ने कहा है कि कर्मचारियों को मिलने वाला बोनस उनके पर्सनल परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. ये फैसला अपने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया है जिससे वह और भी उत्साह से काम करें. पिछले फाइनेंशियल ईयर की अंतिम तिमाही में इंफोसिस ने 60% का बोनस अपने कर्मचारियों को दिया था. एम्प्लॉइज को भेजे ई-मेल में कंपनी ने कहा है कि पहली तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के लिए उसके कर्मचारियों को श्रेय जाता है. इस बात का भी जिक्र है कि कर्मचारियों के कड़ी मेहनत से कंपनी अपनी क्षमता में बढ़ोतरी कर रही है.
कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 7.1% की ग्रोथ हुई है और उसका रेवेन्यू 3.6% बढ़ा है. इस ग्रोथ के साथ कंपनी ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी को कमाई के मामले में इस तिमाही में पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस साल की गाइडलाइंस में 2024-25 के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य 3 से 4% रखा है.
कंपनी ने कहा है कि बोनस का लाभ बैंड-6 (ई6) तक और उसके निचले स्तर के कर्मचारियों को ही मिलेगा. कंपनी ने अपने ई6 कर्मचारियों को 75% से 84.5% का बोनस, ई5 को 77% से 86% तक, ई4 को 80% से 88% तक का बोनस देने का फैसला किया है. कंपनी अपने ई0-ई2 वर्ग में नए कर्मचारियों को रखती है जबकि ई3-ई6 वर्ग में मिड लेवल पोजीशन के कर्मचारियों को रखा जाता है.
The post इंफोसिस का तोहफा, कर्मचारियों को 80% बोनस देने का किया ऐलान appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :