मल्टीबैगर सरकारी एनबीएफसी कंपनी इरेडा के स्टॉक्स तेजी पर, 4500 करोड़ के शेयर जारी करने की तैयारी
नई दिल्ली. रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में मल्टीबैगर सरकारी एनबीएफसी कंपनी इरेडा के स्टॉक्स गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर बने इस स्टॉक ने महज 9 महीने में लोगों को करोड़पति बनाया है. इस स्टॉक ने निवेशकों को 9 महीने में 325 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने हाल ही में रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि 29 अगस्त को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी. इस बैठक में कंपनी शेयर जारी कर 4500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगी.
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में इरेडा ने सेबी के डिस्क्लोजर रेगुलेशंस ते तहत सूचित किया है कि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 29 अगस्त को बैठक होगी. इस बैठक में शेयर जारी कर 4500 करोड़ रुपये जुटाने पर बोर्ड की बैठक में चर्चा कर मंजूरी ली जाएगी. कंपनी ने बताया कि ये फंड एक या उससे ज्यादा चरणों में एफपीओ (FPO), क्यूआईपी (Qualified Institutional Placement), राइट्स इश्यू, प्रीफ्रेंशियल इश्यू या दूसरे तरीकों से जुटाया जाएगा जिसके लिए कानूनी और सरकारी मंजूरी ली जाएगी. इरेडा के शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 23% फिसल चुके हैं. लेकिन ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे 330 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है.
इरेडा ने नवंबर 2023 में आईपीओ के जरिए 32 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसा जुटाया था. 32 रुपये वाले शेयर ने अपने शेयरधारकों को बंपर रिटर्न दिया और करीब 10 गुना बढ़कर 310 रुपये तक जा पहुंचा. फिलहाल इरेडा का शेयर 239 रुपये पर कारोबार कर रहा है. साल 2024 में स्टॉक ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
देश में बढ़ती बिजली की मांग और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार का रिन्यूएबल एनर्जी पर बड़ा फोकस रहने वाला है. इरेडा सोलर पावर, पवन उर्जा के क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को कर्ज उपलब्ध कराती है. यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. रिपोर्ट कहती है, सरकार वित्त वर्ष 2029-30 तक रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को बढ़ाकर 500 गीगावाट करना चाहती है जिसपर 24.43 लाख करोड़ निवेश की दरकार होगी जिसमें इरेडा की बड़ी भूमिका होगी. सरकार के रुफटॉप सोलर योजना का भी इरेडा को लाभ होने वाला है.
The post मल्टीबैगर सरकारी एनबीएफसी कंपनी इरेडा के स्टॉक्स तेजी पर, 4500 करोड़ के शेयर जारी करने की तैयारी appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :