खुशियों की दास्ताँ: कृषक जयपाल सिंह बघेल, सब्जियों की उन्नत खेती से कमा रहे है लाभ
सिवनीः कृषक जयपाल सिंह बघेल, सब्जियों की उन्नत खेती से कमा रहे है लाभ
सिवनी, 14 नवंबर । सिवनी जिले के धतूरिया ग्राम के कृषक जयपाल सिंह बघेल पिछले एक साल से उद्यानिकी विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में सब्जियों की खेती से अच्छा लाभ कमा रहे है। गर्मी में कृषक जयपाल ने 5 एकड़ भूमि में तरबूज की फसल से 2 लाख रूपये की शुध्द आय प्राप्त की। पांच माह पूर्व जयपाल द्वारा ड्रिप एवं मल्चिंग का उपयोग कर अपनी एक एकड़ जमीन में ककड़ी की किस्म वीनएनआर कृष लगाई थी।
जयपाल बताते है कि उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में ड्रिप एवं मल्चिंग के साथ-साथ पौधों को सहारा देने के लिये उन्होंने बांस एवं रस्सी की मदद से स्टकिंग भी किया था जिसके कारण उपज की गुणवत्ता बनी रही एवं अधिक उत्पादन प्राप्त हुआ। एक एकड़ से उन्हें 90 क्विंटल से ज्यादा ककडी की उपज प्राप्त हुई। जिसे स्थानीय मंडी में उन्होंने 12 रूपये प्रति किलो की औसत दर से विक्रय किया जिससे उन्हें सब खर्चा काटकर 60 दिन में ही एक एकड से 70000 रूपये की शुध्द बचत हुई।
इससे प्रोत्साहित होकर इस वर्ष कृषक श्री बघेल ने 5 एकड़ भूमि में ड्रिप एवं मल्चिंग तकनीकी का उपयोग कर वर्तमान में शिमला मिर्च, टमाटर, बैगन एवं लौकी की खेती की जा रही है। शिमला मिर्च किस्म इंद्रा एक एकड़ में लगाई गई है। जिसकी रोपाई के 55 दिन बाद कल पहली तुडाई की गई, पहली तुडाई में 2 क्विंटल शिमला मिर्च का उत्पादन प्राप्त हुआ। 2 एकड़ में टमाटर किस्म साहो एवं 1 एकड़ में बैगन एवं लौकी की फसल अच्छी है। फसल की गुणवत्ता को देखते हुए अच्छा उत्पादन एवं आय प्राप्त होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
जयपाल एवं उनकी पत्नी संगीता बताते है कि पिछले साल उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेकर उन्होंने 5 एकड़ में ड्रिप संयंत्र स्थापित किया जिसके लिये उन्हें उद्यानिकी विभाग के द्वारा 1,17,370 रूपये का अनुदान भी प्राप्त हुआ। ड्रिप संयंत्र लगाने से जहां उन्हें पानी की बचत हुई खाद उर्वरक एवं मजदूरी इत्यादि के खर्चे में भी 40 से 60 प्रतिशत तक कमी आई, सब्जियों की खेती से कम समय में आय प्रारंभ हुई एवं हर सप्ताह आय भी प्राप्त होने लगी। जयपाल दूसरे कृषकों को भी समझाईश देते है कि सभी कृषकों को अपनी भूमि के छोटे-छोटे रकबे में सब्जियों एवं अन्य उद्यानिकी जैसी नगदी फसलों की खेती कर लाभ जरूर कमाना चाहिये।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :