खेत में हल चला रहे युवक की बाघ के हमले से हुई मौत

सिवनी, 22 दिसंबर। दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल के खवासा परिक्षेत्र अंतर्गत सिल्लारी बीट के कक्ष क्रमांक आर 335 से लगे राजस्व क्षेत्र में वन्य प्राणी बाघ द्वारा रविवार को खेत में हल चला रहे एक युवक पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल के एसडीओ योगेश पटेल ने रविवार को हिस को बताया कि 21दिसंबर 2024 को दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल के खवासा परिक्षेत्र अंतर्गत सिल्लारी बीट के कक्ष क्रमांक आर 335 से लगे राजस्व क्षेत्र में वन्य प्राणी बाघ द्वारा सुखराम पुत्र मुका ऊईके ग्राम खैरलांजी जिला बालाघाट की जनहानि हुई।
स्वर्गीय सुखराम अपने खेत में हल चल रहे थे, रविवार को गुमशुदगी का पता चलने पर वन अमले द्वारा तत्काल पहुंचकर शव को ढूंढा गया। वन, राजस्व तथा पुलिस अमले द्वारा मौका स्थिति पर पहुंचकर आक्रोशित भीड को समझाया बुझाया गया तथा शव के पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों के साथ उनको उनके ग्राम खैरलांजी जिला बालाघाट पहुंचाया गया तथा राशि रुपए 10 लाख का चेक परिवार को प्रदाय किया गया।

 

follow hindusthan samvad on :

You may have missed