सायबर सुरक्षा, महिला संबंधी अपराध, नशामुक्ति, यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

सिवनी, 22 दिसंबर। थाना प्रभारी उगली द्वारा रविवार को बस स्टेण्ड उगली में कनक एजूकेशन एन्ड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बालक बालिकाए, महिलाए, पुरुषों एवं वरिष्ठ नागरिकगणों को सायबर फाड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी उगली द्वारा उपस्थित बालक बालिकाए, महिलाए, पुरुषों एवं वरिष्ठ नागरिकगणों को सायबर फाड के संबंध में बताया कि कैसे सायबर फाड होता है एवं इससे बचने के लिए क्या सावधनी रखनी चाहिए, फर्जी लिंक, मेसेज, को ओपन न करने एवं अंजान वीडियों कॉल को रिसीव न करने, तथा डीजिटल अरेस्ट के संबंध में वितृत जानकारी दी जाकर सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 से अवगत कराया गया साथ ही महिला संबंधी अपरधों एवं पाक्सो एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक कर नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। यातायात सुरक्षा के संबंध में वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेल्मेट का उपयोग करने हेतु समझाईश दी गई।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed