World Forestry Day :विश्व वानिकी दिवस पर पेंच, सिवनी और रूखड में हुई कार्यशाला, लिया वनसंरक्षण का संकल्प
सिवनी, 21 मार्च। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड में परिक्षेत्र कार्यालय में एवं परिक्षेत्र सिवनी द्वारा वन वृत के सहभागिता भवन में और पेंच पार्क के परिक्षेत्र खवासा द्वारा इंटरप्रिटेशन सेंटर खवासा में सामुदायिक वन प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन विश्व वानिकी दिवस पर किया गया जहां वन अधिकारियों, कर्मचारियों ,जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने विश्व वानिकी दिवस पर वनसंरक्षण का संकल्प लिया है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के परिक्षेत्र अधिकारी शुभभ बडोनिया ने बताया कि वनों के संरक्षण हेतु विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को वन वृत कार्यालय स्थित सहभागिता भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां पर परिक्षेत्र सिवनी अंतर्गत समस्त परिक्षेत्र सहायक, वन समितियों के अध्यक्ष सचिव , जनप्रतिनिधियों द्वारा वनसंरक्षण का संकल्प लिया गया है। इस दौरान उन्हें बताया गया कि वनों के संरक्षण एवं विकास में सहयोग प्राप्त करने के लिए राज्य शासन द्वारा वर्तमान में प्रचलित संकल्प 22 अक्तूबर 2001 को जारी किया गया। पिछले दो दशकों में नीतिगत, वैधानिक एवं कार्यकारी व्यवस्थाओं मे आये परिवर्तनों एवं विशिष्ट रूप से पंचायत के उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार अधिनियम, 1996, अर्थात पैसा (PESA-1996), में ग्रामसभाओं हेतु किए गए प्रावधानों को समाहित कर, वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप वन प्रबंधन में समुदायों की भूमिका को सशक्त करने के लिए संकल्प का पुनरीक्षण किया गया है। जिनमें सामुदायिक वन प्रबंध समिति, कार्यकारिणी का गठन, सूक्ष्म प्रबंधन योजना, वन समिति के अधिकार व अन्य जानकारियां साझा की गई है।
इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी शुभम बडोनिया , समस्त परिक्षेत्र सहायक सिवनी, तथा वनसमितियों के अध्यक्ष, सचिव , वनरक्षक उपस्थित रहे।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड के परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके ने बताया कि रूखड कार्यालय में सोमवार को विश्व वानिकी दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गई जहां पर परिक्षेत्र के समस्त परिक्षेत्र सहायक, वन समिति के अध्यक्ष , सचिव व आम जनों ने वनसंरक्षण का संकल्प लिया है। इस दौरान उन्हें बताया गया कि वन क्षेत्र की साफ-सफाई एवं विरलन से प्राप्त होने वाली समस्त वनोपज पर पूर्वानुसार ही समिति का अधिकार रहेगा।
सूक्ष्म प्रबंध योजना के कार्य सम्पादित करने हेतु समिति को 10 प्रतिशत राशि अग्रिम के रूप में देने का प्रावधान किया गया है। वन आश्रित समुदाय को दैनिक जरूरत की जलाऊ, बांस एवं बल्ली वैधानिक रूप से प्राप्त हो सकेगी, जिससे वनों से अनियमित विदोहन कमी आएगी। इससे दीर्घावधि में वनों की उत्पादकता एवं राजस्व में अभिवृद्धि होगी। इसके साथ ही सामुदायिक वन प्रबंधन संकल्प 2021 के प्रमुख बिंदु भी साझा किये गये है।
इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड दानसी उइके , समस्त परिक्षेत्र सहायक रूखड, तथा वनसमितियों के अध्यक्ष, सचिव , वनरक्षक उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र खवासा बफर में स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर खवासा में जन सहभागिता से वनों के संरक्षण हेतु विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां पर ईको विकास समितियों के अध्यक्षों, शासकीय कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा वनसंरक्षण का संकल्प लिया गया। और विश्व वानिकी दिवस कार्यशाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वनमंत्री कंुवर विजय शाह मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिये गये संदेश का वाचन किया गया।
इस दौरान बी.पी.तिवारी सहायक वन संरक्षक सिवनी क्षेत्र, आशीष पाण्डेय, अधीक्षक पेंच मोगली अभ्यारण्य, लोचन सिंह मर्सकोले, वन सभापति, रामगोपाल जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सुश्री अनिता सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत खवासा, राहुल कुमार उपाध्याय, परिक्षेत्र अधिकारी खवासा, बफर, आशीष खोब्रागडे, परिक्षेत्र अधिकारी कर्माझिरी, मार्तण्ड सिंह मरावी परिक्षेत्र अधिकारी कुम्भपानी, बफर, सपन ताम्रकार परिक्षेत्र अधिकारी खमारपानी, बफर, विलास डोंगरे, परिक्षेत्र अधिकारी रूखड़, बफर, मितेन्द्र चिचखेडे परिक्षेत्र अधिकारी अरी, बफर, सतीराम उईके परिक्षेत्र सहायक खवासा वृत्त एवं ईको विकास समितियों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद