मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत केवलारी में आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 352 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे

सिवनी 2 फरवरी 25/मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत आज केवलारी विकासखण्ड ग्राम ऊगली के पटबर्रा मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में 352 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। इस दौरान केवलारी विधायक श्री रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय,सहायक कलेक्टर श्री पंकज वर्मा,एसडीएम श्री महेश अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन मौजूद थे। अतिथियों द्वारा नवविवाहितों पर चावल एवं पुष्प की वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया गया एवं खुशहाल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं गई। विवाह पश्चात नवदंपतियों में प्रत्येक को 49-49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया ।
सीईओ जनपद केवलारी से प्राप्त जानकारी अनुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 296 जोड़ों ने हिन्दू रीतिरिवाज, 51 आदिवासी रिवाजो से एवं 4 जोड़ों ने मुस्लिम तथा 1 जोड़े ने बौद्ध रीतिरिवाज से विवाह किया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सहयोग के लिए संचालित योजना के तहत आयोजित इस समारोह के दौरान वर-वधू और परिजनों में खुशी की लहर रही।
परिवारजनों ने बेटी के विवाह पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से पुत्री का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हो गया है। इसके लिए सभी परिवारजनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
follow hindusthan samvad on :