नेतन्याहू ने दी हमास को अंत की शुरुआत’ की चेतावनी, कहा- अब आत्मसमर्पण कर दो

यरूशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हमास से हथियार डालने का आह्वान करते हुए कहा कि इस फलस्तीनी समूह का अंत निकट है, गाजा पट्टी में युद्ध शुरू होने के दो महीने से अधिक समय बाद भी जारी है। लेकिन यह हमास के अंत की शुरुआत है। नेतन्‍याहू ने कहा, हमास के आतंकवादियों से कहता हूं, यह खत्म हो गया है। याह्या सिनवार (गाजा पट्टी में हमास प्रमुख) के लिए मत मरो। अब आत्मसमर्पण करो। पिछले कुछ दिन में दर्जनों हमास आतंकवादियों ने हमारी सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि, इजरायल की सेना ने आत्मसमर्पण करने का सबूत जारी नहीं किया है और हमास ने ऐसे दावों को खारिज कर दिया है। लगभग एक महीने पहले, इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा था कि हमास ने गाजा पर नियंत्रण खो दिया है। हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के सैन्य हमलों से गाजा का अधिकांश हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है और कम से कम 17,997 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

follow hindusthan samvad on :