अब गूगल मीट के जरिए होगी रेत के अवैध कारोबार को रोकने संबंधी बैठक

ग्वालियर, 25 मार्च। ग्वालियर एवं चंबल संभाग में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की लगातार समीक्षा की जा रही है। इस कड़ी में संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने 25 मार्च को विशेष बैठक बुलाई है। इस दिन यह बैठक अपरान्ह 4 बजे अब गूगल मीट के जरिए होगी। इसी कड़ी में गूगल मीट के जरिए ही इसी दिन अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा भी होगी।
    बैठक में संभाग आयुक्त श्री सक्सेना सहित ग्वालियर एवं चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक, मुख्य वन संरक्षक ग्वालियर व शिवपुरी, दोनों संभागों के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन संरक्षक व वन मण्डलाधिकारी तथा खनिज अधिकारी भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :