M.P.Board 10 th result : हाईस्कूल परीक्षा परीक्षा परिणाम में प्रदेशस्तरीय टॉप-10 सूची में जिले के 2 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान
सिवनी, 29 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.भोपाल द्वारा हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम आज 29.04.2022 को दोपहर 1.00 बजे घोषित किया गया हैं, प्रदेश का हाई स्कूल परीक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 59.54 प्रतिशत रहा हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी ने बताया कि जिले में दर्ज 21858 विद्यार्थियों में 21375 हाई स्कूल परीक्षा शामिल हुए, जिनमें से 10345 उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी प्रदेश स्तरीय टॉप-10 सूची में मिशन हा.से. स्कूल छपारा की कु.सना अंजुम खान/मो.याकूब खान ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तहर भावा एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल घंसौर की एंजिल पटेल/धरम सिंह पटेल ने 97.4 प्रतिशत से 10वां स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार मंडल द्वारा जारी जिलास्तरीय टॉप-3 सूची में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयपानीकला की कु.दीक्षा भगत/गौरीशंकर भगत ने 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी की देवांशी पटले/बैनी सिंह पटले ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर व्दितीय, मिशन इंग्लिश हायर सेकेंडरी सिवनी की कु. राधिका मालवीय/बाल कृष्ण मालवीय ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर व्दितीय, भावा एकेडमी हायर सेकेंडरी घंसौर के श्रेयांश अवधिया/संदीप अवधिया ने 96.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरवानी की कु.श्वेता/संजय कुमार ने 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
कलेक्टर डॉ. फटिंग ने सभी छात्र/छात्राओं एवं संबधित प्राचार्य-शिक्षकों को शुभकामनायें दी..
कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शुक्रवार 29 अप्रैल को घोषित हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में सफल हुए सभी छात्र/छात्राओं एवं संबधित प्राचार्य/शिक्षकों को शुभकामनायें प्रेषित की गई है। उन्होंने प्रदेशस्तरीय तथा जिलास्तरीय सूची में स्थान बनाने वाले सभी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनकी इस सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम को दिया है। उन्होंने परीक्षा परिणाम में किसी कारण से असफल या अपेक्षा अनुरुप कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों से हताश न होकर भविष्य में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए पूरे सामर्थ व मनोयोग से प्रयास करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :