ट्रेक्टर-ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार वृद्ध की मौत

उज्जैन/नागदा, 28 मार्च । जिले के नागदा तहसील मुख्यालय से लगभग 6 किमी दूर गांव खजूरियां में रविवार दोपहर सडक़ दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। एक टैक्टर-ट्राली ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया।मृतक की पहचान बालूसिंह (64) निवासी गांव अटलावदा थाना नागदा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, मोटर साइकिल से दो लोग नागदा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रेत से भरी ट्राली के आगे के हिस्से ट्रैक्टर ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। बालूसिंह मोटरसाइकिल के पीछे बैठा हुआ था, जबकि उसका भाई मोटरसाइकिल चला रहा था। हादसे में मृतक का सिर चकनाचूर हो गया। टैक्टर चालक थोड़ी दूरी पर वाहन छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने टैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया है। अज्ञात चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

You may have missed