सिवनीः प्रतिभागियों ने बनाई आकर्षक वाल पेंटिग, दिया वन्यप्राणी संरक्षण का संदेश

सिवनी, 02अक्टूबर। जिले में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के द्वितीय दिवस दोपहर 12 बजे से वाल पेंटिंग प्रतियोगिता सहभागिता भवन, वृत्त कार्यालय सिवनी, वन विद्यालय, लखनादौन, इंटरप्रिंटेशन सेन्टर खवासा में आयोजित की गई जहां प्रतिभागियों ने आकर्षक वाल पेंटिग बनाकर वन्यप्राणी संरक्षण का संदेश दिया है।

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के द्वितीय दिवस कक्षा 9 से 12 एवं कॉलेज के छात्र-छात्राऐं तथा ओपन केटेगरी के रूप में आम नागरिक ने भाग लिया और उन्होनें विभिन्न प्रकार की तितलियों ,बाघ, तेंदुआ, सोनकुत्ता, चीतल, बारासिंघा, सांभर, घड़ियाल, पेंगोलिन, मगर, भेड़िया, रसल वाइपर, रेड क्राउन रूफ टर्टल, अजगर, कृष्ण मृग, नील गाय एवं सेंडबोआ ,खरमोर, सोनचिड़िया, पर्पल मूरहेन, एलेकजेंड्रिन पैराकिट, कॉमन किंगफिशर, लिटिल ग्रीन बी इटर, होप्पू, नीलकंठ, गोल्डन बैक बुड पेकर, नवरंगा, दूधराज,पैराडाइज फ्लाईकैचर, गोल्डन ऑरिओल, ट्रीपाई, मालाबार पाई होनबिल, हरियल, क्रस्टड हॉक इगल, सुखफवा,ब्राम्हिनी डक, ब्लैक आईबीस एवं ग्रे हेरोन जैसे जानवरों को वाल पेंटिग के माध्यम चित्रित कर वन्यप्राणी संरक्षण का संदेश दिया है।
टाइगर रिजर्व के खवासा बफर क्षेत्र के गांव टुरिया, कोहका, अर्जुनी, खवासा से स्कूल के छात्रों ने भाग लिया जिसमें आठ टीम द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेकर विभिन्न वन्य प्राणी का दीवारों पर चित्रण कर वन एवं वन्य प्राणी के प्रति जागरूक भी किया गया।
इस दौरान पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के सहायक वन संरक्षक सिवनी क्षेत्र बी.पी.तिवारी, वन परिक्षेत्र खवासा बफर राहुल उपाध्याय , परिक्षेत्र सहायक सतीराम उइके वनरक्षक भूपेन्द्र राजपूत व आकाश साहू व सिवनी में वन परिक्षेत्र अधिकारी, सिवनी शुभभ बडोनिया, उपवनक्षेत्रपाल हरवेन्द्र बघेल, वनरक्षक एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :