बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चेन्नई में ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली । भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए मेजबान भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम चुनी है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान दलीप ट्रॉफी के अगले मैचों के बाद होने की संभावना है। हालांकि, इससे पहले जान लीजिए कि चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनना थोड़ा कठिन है। टीम मैनेजमेंट, कोच और कप्तान के लिए थोड़ा बहुत सिरदर्द मिडिल ऑर्डर के बैटर और स्पिनर बढ़ाने वाले हैं। बाकी की पूरी टीम सेट नजर आ रही है। 16 सदस्यीय टीम में से 11 खिलाड़ियों का चुनाव होगा। तीन खिलाड़ियों का बाहर होना लगभग तय है कि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल बाहर बैठेंगे, लेकिन दो खिलाड़ियों ने चिंता बढ़ाई हुई है।
क्या केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में होंगे?
सरफराज खान और कुलदीप यादव, ये दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको लेकर टीम को माथापच्ची करनी होगी। क्या केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में होंगे? अगर होते हैं तो फिर सरफराज खान बाहर बैठेंगे और सरफराज खेलते हैं तो केएल बाहर बैठेंगे। ऐसा ही कुछ कुलदीप यादव के साथ होगा। अगर कुलदीप को वेरिएशन की वजह से मौका दिया जाता है तो फिर अक्षर पटेल बाहर बैठेंगे। अगर अक्षर और जडेजा साथ खेलते हैं तो कुलदीप बाहर बैठेंगे। इनके अलावा हर किसी का स्लॉट सेट है। बैटिंग क्रम में देखें तो रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेलेंगे।
पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
The post बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चेन्नई में ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :