भारत के लिए खतरा होंगे शाकिब-मिराज? पार्थिव पटेल ने कहा- हमें कड़ी मेहनत करनी होगी

नई दिल्‍ली । पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Former Cricketer Parthiv Patel)का मानना है कि बांग्लादेश की स्पिन(Bangladesh spin) जोड़ी शाकिब अल हसन(Shakib Al Hasan) और मेहदी हसन मिराज(Mehdi Hassan Miraz) को भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों के दौरान स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ खराब बल्लेबाजी के लिए जमकर आलोचना हुई थी। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और कोहली जैसे खिलाड़ियों को स्पिन खेलने में मुश्किल हुई थी।

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर स्पिनरों पर सबकी नजरें रहेंगी। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज भारत के लिए खतरा हो सकते हैं। हालांकि पार्थिव का मानना है कि अगर इस जोड़ी को पिच से मदद नहीं मिली तो इन स्पिनर्स को मुश्किल आएंगी।

एक सीरीज को देखकर जज करना मुश्किल

पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा से कहा, ”भारतीय खिलाड़ियों के एक सीरीज को देखकर जज करना मुश्किल है। हां, इसमें कोई संदेह नहीं है कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। लेकिन वो अलग फॉर्मेट था। सफेद गेंद के क्रिकेट में आप हमेशा रन बनाने के लिए देखते हो। शाकिब और मेहदी अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।”

सभी क्वालिटी बल्लेबाज, स्पिनर्स के खिलाफ बेहतर

उन्होंने आगे कहा, ”सभी क्वालिटी बल्लेबाज हैं और उन्होंने अच्छे स्पिनर्स के खिलाफ बेहतर किया है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। अगर पिच से मदद नहीं मिलती है तो मुझे नहीं लगता कि वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल पाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मिली 2-0 की जीत में मेहदी हसन ने अहम भूमिका निभाई थी और वह दो मैच में 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शाकिब ने पांच विकेट लिए थे।

The post भारत के लिए खतरा होंगे शाकिब-मिराज? पार्थिव पटेल ने कहा- हमें कड़ी मेहनत करनी होगी appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :