सद्भाव वेटरन्स मैत्री टूर्नामेंट: शुरूवाती प्रथम मैच में टीम गजानन ने जीता मैच
सिवनी, 18 दिसंबर।जिला मुख्यालय सिवनी के पॉलिटेक्निक मैदान में सद्भाव परिवार द्वारा आयोजित मैत्री टूर्नामेंट का शानदार शुभारंभ बीते दिवस 18 दिसंबर को किया गया। बताया गया कि इस प्रतियोगिता में शहर की 8 टीमें हिस्सा ले रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच शनिवार की सुबह 7 बजे टीम गजानन और ए जे इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें गजानन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया बेटिंग के लिये आमंत्रित टीम ए जे ने निर्धारित 12 ओवरों में दीपक डागा द्वारा बनाये गए 80 रनों की बदौलत टीम गजानन को 128 रनों का लक्ष्य दिया।
टीम गजानन ने शुरुवाती झटकों के बाबजूद बंटू तिवारी, जितेंद्र और मनीष सोनी की सधी हुई बल्लेबाजी के बदौलत 2 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की पहली विजय हासिल की। इस शुरुवाती मैच के निर्णायक आनंद गार्वे और निशान्त तिव्हन रहे, तीसरे एम्पायर की भूमिका में ऋषिकांत त्रिवेदी रहे, जबकि स्कोरिंग का भार विजय चौहान और कमलेश डहेरिया ने निभाया। आज के मेन आफ द मैच गजानन क्लब के मनीष सोनी रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए अविजित ४८ रन की शानदार पारी खेली।
बताया गया कि शनिवार को आयोजित इस मैच में मुख्यातिथि विपिन शर्मा, बलराम बघेल, जय श्रीवास्तव, अभिराज ठाकुर, बब्लू बघेल, राजेश यादव, गोलू सक्सेना, करम सिंह बघेल, डॉ. कुमार, डॉ. सराठे, मनोज तिवारी, महेश सिसोदिया, विवेकानंद गार्वे, बसंत सहारे, प्रीतिश श्रीवास्तव, चक्रेश करोसिया, संजू मिश्रा, नवल ठाकुर, मनोज तिवारी, प्रकाश श्रीवास्तव, सन्देश जैन, विक्रांत पांडे, दिनेश सनोडिया, आसिश बघेल, डॉ.सनोडिया, राजेश नेमा, घनश्याम वर्मा, अनूप मिश्रा, दिनेश हड़प, महेश उइके, सुनील यादव, गोलू पन्द्रे, ओम सराठे, नीलम साहू, रोहित श्रीवास्तव, संजू देशमुख, सारिक खान, रवि श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, निशांत पटेल, सुशील, श्याम उइके, प्रमोद केबल, हर्षित और सद्भाव के सभी सदस्य रहे।
आज खेले जायेंगे दो मैच
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि आज 19 दिसम्बर को टूर्नामेंट के 2 मैच खेले जायेगे, जिसमें प्रथम मैच सुबह 6.50 बजे पैंथर क्लब और सद्भाव वारियर्स के मध्य खेला जाएगा, वहीं द्वितीय मैच 8.30 बजे से एलेवन और ट्रायबल के मध्य खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :