Paris Olympics 2024: भारतीय स्टार मनिका ने फ्रांस की प्रीथिका को दी मात, राउंड 16 में पहुंचकर रचा इतिहास

नई दिल्‍ली । मनिका ओलंपिक(Manika Olympics) में राउंड 16 के दौर में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला(first lady of india) टेबल टेनिस(Table Tennis) खिलाड़ी बन गई हैं। अब उनका मुकाबला राउंड 16 में मिउ हिरानो या चेंगझू झू से होगा।
मनिका बत्रा का पेरिस ओलंपिक में दमदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार को भारतीय खिलाड़ी ने फ्रांस की प्रीथिका पावड़े को लगातार चार गेमों में हराकर महिला एकल के राउंड 16 में अपनी जगह पक्की कर ली। बत्रा ने 11-9, 11-6, 11-9, 11-7 से राउंड 32 में पावड़े को हराया। अपनी इस जीत के साथ मनिका ओलंपिक में राउंड 16 के दौर में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।

टूर्नामेंट में 18वीं वरीयता प्राप्त और विश्व में 28वें स्थान पर काबिज 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मनिका ने इससे पहले पेरिस ओलंपिक में विश्व की 103वें नंबर की खिलाड़ी ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्सी पर 11-8, 12-10, 11-9, 9-11, 11-5 अपनी पहली जीत हासिल की थी।

follow hindusthan samvad on :