एलएनसीटी मे बास्केटबॉल प्रतियोगिता आज से 500 से अधिक खिलाड़ी लेगे हिस्सा

भोपाल। एलएनसीटी ग्रुप द्वारा एलएनसीटी कॉलेज रायसेन रोड भोपाल में इंटर कॉलेज & इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। एलएनसीटी खेल अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 04 से 07 सितंबर 2024 तक नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट में डे & नाईट आयोजित होगी।

इस प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ को-एड स्कूल, सेंट जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल, कैम्पियन स्कूल भौंरी, सेंट मोंट फोर्ट, सेंट थॉमस, एमआईटीटीआई गोविंद राम पब्लिक स्कूल, एफ.आर. एज्नेल को-एड हायर सेकेंडरी स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल, निशातपुरा, सेंट पाॅल हायर सेकेंडरी स्कूल, शारदा विद्या मंदिर,एसआर. एसईसी. विद्यालय, महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल, द आईकॉनिक स्कूल, जवाहर लाल नेहरू स्कूल इत्यादि स्कूलों के बालक वर्ग में 15 एवं बालिका वर्ग में 8 टीमों के लगभग 280 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वही इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में एसआईआरटी, एम्स, मैनिट,पीपुल्स, एक्सीलेंस, आईईएस, एनएमवी, जेलयु, एसएटीआई, बीएसएस, बीयु, बुंदेलखंड एस टी टेरेसा, एलएनसीटी यू, जेएनसीटी, एलएनसीटी 20 कॉलेजो के 240 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. श्वेता चौकसे मैनेजिंग डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप द्वारा डॉ.अशोक राय डायरेक्टर डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, डॉ. बी. के. साहू प्राचार्य एलएनसीटी,पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप की उपस्थिति में किया जाएगा। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता मे विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी तथा विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र की बास्केटबॉल की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

The post एलएनसीटी मे बास्केटबॉल प्रतियोगिता आज से 500 से अधिक खिलाड़ी लेगे हिस्सा appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :