IND vs SL: श्रीलंका से मिली करारी हार पर वसीम जाफर ने जताई चिंता, कहा- अब तैयारी के लिए…
नई दिल्ली । श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI series against Sri Lanka)में 2-0 से मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India)के मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर (Current Expert Wasimन्होंने यह चिंता सीरीज गंवाने(Worried about losing the series) के चलते नहीं, बल्कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर जताई है। उनका कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मात्र तीन वनडे खेलना भारत के लिए चिंता का विषय है। दरअसल, अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है और श्रीलंका दौरे के बाद भारत के पास इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए सिर्फ तीन ही वनडे मैच होंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में हैं।
श्रीलंका ने बेहतर क्रिकेट खेला और सीरीज जीतने का हकदार
वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, ‘श्रीलंका ने बेहतर क्रिकेट खेला और सीरीज जीतने का हकदार है। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि भारत सीरीज हार गया। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है। हालांकि, यह चिंता की बात है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास सिर्फ 3 वनडे मैच बचे हैं।’
SL played better cricket and deserve the series win. It doesn't worry me that India lost a series. Wins and losses are part of the game. However it's a point of concern that India has just 3 ODIs before the Champions Trophy. #SLvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 7, 2024
बता दें, 1997 के बाद श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही है। तीन मैच की इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था। वहीं इसके बाद अगले दोनों मुकाबले मेजबान टीम ने अपने स्पिनर्स के दम पर जीते। दूसरे वनडे में जेफरी वैंडर्से चमके, वहीं तीसरे वनडे में डुनिथ वेल्लालागे ने कहर बरपाया। डुनिथ वेल्लालागे को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
वेल्लालागे ने 5 विकेट हॉल लेकर भारतीय बैटिंग की कमर तोड़
बात तीसरे वनडे की करें तो, पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में 248 रन बोर्ड पर लगाए। अविष्का फर्नांडो ने इस दौरान 96 रनों की शानदार पारी खेली।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 138 रन पर ही ढेर हो गई। रोहित शर्मा 35 रनो के साथ टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे, वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 30 रन बनाए। डुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट हॉल लेकर भारतीय बैटिंग की कमर तोड़ दी।
The post IND vs SL: श्रीलंका से मिली करारी हार पर वसीम जाफर ने जताई चिंता, कहा- अब तैयारी के लिए… appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :