मूंग उत्पादन से मिली अच्छी आय से उत्साहित हैं.. कृषक अनिल सहारे
सिवनी, 10 फरवरी। सिवनी विकासखण्ड के ग्राम परतापुर मुंडारा निवासी कृषक अनिल सहारे दलहनी फसल मूंग का उत्पादन कर बेहतर आय प्राप्त कर रहे हैं।
कृषक सहारे बताते हैं कि लगभग 10 हेक्टेयर भूमि में खरीफ में धान एवं मक्का तथा रबी मौषम में चना एवं गेहूँ फसल ली जाती है। ग्रीष्म कालीन समय में खेती का अधिकांश रकबा खाली रहता था। वे बताते हैं कि कृषि विभाग के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा गांव में फसलों निरीक्षण करने पहुँचे थे, अधिकारियों द्वारा मुझे ग्रीष्म काल में खाली पड़ी भूमि पर उड़द एवं मूंग फसल लेने की सलाह दी गयी। सलाह मानकर उन्होंने वर्ष 2021 के लगभग 4 हेक्टेयर भूमि में मूंग की फसल लगाई, जिससे उन्हें 40 क्विंटल उत्पादन हुआ। इसके साथ ही साथ समर्थन मूल्य में उत्पादित मूंग को 7196 रूपये प्रति क्विंटल दर से विक्रय कर 2 लाख 87 हजार 840 रूपये अतिरिक्त आय प्राप्त हुई।
कृषक बताते हैं कि मूंग उत्पादन उन्हें प्राप्त हुई अच्छी आय को लेकर वह प्रोत्साहित हैं तथा इस वर्ष भी 5 हेक्टेयर रकबे में मूंग का उत्पादन लेने की तैयारी कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान संवाद