जनजागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे वॉलिंटियर्स

सिवनी, 17 अप्रैल। जिले में कोरोना के प्रति लोगों की जागरूकता के लिए म. प्र. जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो के वॉलिंटियर्स बी.एस.डब्लू. छात्र विकास खंड धनोरा जिला सिवनी द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बारागौर के द्वारा अपने ग्राम में लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग दिया। जिसमे अध्यक्ष रज्जन सिंह उइके, सचिव तुलसीदास गंगवाल का अच्छा प्रयास रहा। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामखैरी पंचायत बारागौर में भी वेक्सिनेशन के लक्ष्य को पूरा किया गया। जिसमे अध्यक्ष जीवन लाल कमरे सचिव नेमसिंह कुमरे का अच्छा प्रयास रहा। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रावठान से सैलेंद बघेल, संतोष टेकाम के द्वारा भी अपने ग्राम में वेक्सिनेशन लक्ष्य को पूरा करने में अच्छा सहयोग दिया गया। सहयोगी लोगों ने पूरे सप्ताह भर गांव में घुम-घुम कर अलग अलग जगहों पर अभियान चलाया गया। इसमें मुख्य रूप से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन अनुसार जागरूकता लाई गई। इसके अलावा बीएसडब्ल्यू छात्र वॉलिंटियर्स अश्विन जैन ,राजेश डहेरिया ,देवसींह मर्सकोले के द्वारा पंचायत स्तर पर शासन प्रशासन के सहयोग से लगाए गए वैक्सीनेशन केम्प में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए ग्रामीणों को मन में भ्रांतियां हैं कि वैक्शीन लगाने से लोग बीमार होते हैं इसी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें ’रोको टोको अभियान,मास्क वितरण,मेरा मास्क मेरी सुरक्षा, सैनिटाइजर का उपयोग करना,बार बार हाथो को साबुन से धोना, सोशल डिंस्टेसिंग का पालन करना आदि के बारे में समझाया जा रहा है। वॉलिंटियर्स अश्विन जैन,राजेश डहेरिया एवम साथियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में वेक्सिनेशन में अपना सहयोग किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :