गेहुँ खरीदी के लिए नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


सिवनी, 03 अप्रैल। वर्तमान रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 हेतु दिनाँक 03 अप्रैल 2021को  दोपहर 1.00 बजे से अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में उपार्जन केंद्र के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला सहायक आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र कुमार खोबरिया द्वारा बताया गया कि इस बार पूरे जिले में खरीदी हेतु 115 उपार्जन केंद्र स्थापित किये गए हैं जिनके माध्यम से जिले के कुल 78599 पंजीकृत किसानों से गेहूं  उपार्जन का कार्य शासन द्वारा नियत खरीदी की अंतिम तिथि 15 मई तक किया जावेंगा, नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उन्हें आवंटित खरीदी केंद्रों का विधिवत भ्रमण कर केंद्रों में आवश्यक मानव एवं भौतिक संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करावे, साथ ही किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप पोर्टल से भेजे गए एस एम एस अनुसार उपार्जन कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उपार्जन केंद्रों में वास्तविक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर FAQ गुणवत्ता का ही गेहूं उपार्जित हो ऐसे हर पहलू को ध्यान में रखते हुए अपने नोडल दायित्वों का विधिवत निर्वहन संपादित करें, नियमानुसार उपार्जित गेहुँ का स्टैकिंग,परिवहन एवं किसानों  का ऑनलाइन भुगतान नियत समय पर हो इस हेतु केंद्रों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, खरीदी केंद्रों में व्यापारी या विचोलिया अनाधिकृत रूप से समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त न कर पाए ऐसे हर एक कदम खरीदी केंद्र में अपनाए यदि व्यापारी या विचोलिया खरीदी केंद्र में किसान की आड़ में गेहूं बेचने का प्रयास करते हुए पाए जाते है तो जप्ती संबंधित संपूर्ण कार्यवाही कर प्रतिवेदन संबंधित संबंधित विकासखंड के एसडीएम को प्रस्तुत करें ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी, विपणन संघ अधिकारी, अधीक्षक भू- अभिलेख, समस्त सहायक व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, प्रत्येक खरीदी केंद्रों में नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे, प्रशिक्षण के अंत मे अपर कलेक्टर  द्वारा निर्देश दिए कि शासन की मंशा अनुरूप सभी नियमो का कड़ाई से पालन करते हुए वास्तविक किसान से समर्थन मूल्य पर एफएक्यू गुणवत्ता का गेहूं ही उपार्जित कराना सुनिश्चित करें, उपार्जन कार्य मे किसी में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नही की जावेंगी।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :