अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता शिवानी दीदी जी के नगरागमन पर संस्थान की तैयारियॉ जोरो पर
सिवनी 02 फरवरी। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी जी का आगमन 4 फरवरी 2025 को सिवनी में होने जा रहा हैं। इस संबंध में ब्रह्माकुमारी संस्थान सिवनी की जिला प्रभारी राजयोगिनी ज्योति दीदी जी ने बतलाया कि उनके बहुप्रतीक्षित आगमन को लेकर जहॉ एक ओर जिलेवासियों में उल्लास का माहौल दिखाई देने लगा है वही दूसरी ओर संस्थान से जुड़े ब्रह्माकुमार भाई बहनों द्वारा समस्त वार्डो में घर-घर जाकर पाम्पलेट एवं आमंत्रण पत्र वितरित कर दीदी जी के उद्बोधन सुनने बाबत् पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड में पहुॅचने की विनम्र अपील की जा रही हैं। यह कार्य तहसील एवं ब्लाक स्तर पर संचालित ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्रों के माध्यमों से भी समस्त जिलेवासियों को कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचने की अपील की जा रही है। दीदी जी ने आगे बताया कि जिन्होंने भी आमंत्रण कार्ड प्राप्त नहीं कर पाये है वे भी कार्यक्रम स्थल पर आघे घण्टे पूर्व पहुॅचकर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराकर कार्यक्रम का लाभ ले सकते है। दीदी जी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि शाम 4ः30 से 5ः30 बजे तक भव्य सांस्कृतिक संध्या तत्पश्चात शिवानी दीदी जी का उद्बोधन रात्रि 7ः30 बजे तक रहेगा।
ब्रह्माकुमारी संस्थान के जिला प्रभारी बी. के. ज्योति दीदी के मार्गदर्शन में पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड में एक भव्य स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है जहॉ लगभग 10 से 15 हजार दर्शकों के बैठने की सुचारु व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम स्थल के चहुॅओर भव्य स्वागत गेट बनाये गये है। प्रशासन द्वारा दर्शकों की सुविधा हेतु पुलिस व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुलभ शौचालय एवं आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था भी मुहैया करायी जा रही है। वाहनों की पार्किग व्यवस्था पॉलीटेक्निक भवन का पश्चिमी मैदान एवं न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सालय के बाजू वाले मैदान की गई है।