सिवनीः समारोहपूर्वक आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का जिलास्तरीय समारोह
कलेक्टर डॉ फटिंग ने किया ध्वजारोहरण
सिवनी, 15 अगस्त। सम्पूर्ण देश के साथ ही सिवनी जिलें में भी 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उत्साह एवं हर्षोल्लास से किया गया। स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जनता के नाम संदेश का वाचन कर हर्ष के प्रतीक गुब्बारे छोड़े।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनता के नाम संदेश का वाचन कर हर्ष के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। कार्यक्रम में पुलिस बैड की लयबध्द ध्वनि में प्लाटून कमांडर सुनील नागवंशी के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, जेल विभाग तथा वन विभाग तथा महाविद्यालय स्कूलों के एनसीसी एवं स्काउट गाईड दलों के द्वारा कदम-तालबध्द मनमोहक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा सभी प्लाटून कमांडर से परिचय प्राप्त किया गया। इसी क्रम में शैक्षणिक संस्थानों के देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश पाल, जिला पंचयत अध्यक्ष श्रीमती मालती डहेरिया, नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाइत, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.के.सिंग सहित अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
साल श्रीफल एवं साफा पहनाकर लोकतंत्र सेनानियों का किया गया सम्मान
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलें के लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह नगरपालिका सिवनी लाइब्रेरी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को साल, श्रीफल एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। ऐसे लोकतंत्र सेनानी जो कार्यक्रम में आने में असमर्थ थे, उन्हें उनके घरों में पहुँचकर अधिकारियों ने सम्मानित किया।
बच्चों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने किया मध्यान्ह भोजन
अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डहेरिया एवं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए के सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी -कर्मचारियों ने बच्चों के साथ भोजन किया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :